Edited By Vijay, Updated: 13 Mar, 2025 04:09 PM

पुलिस ने एक गुप्त सूत्र के आधार पर मझग्रां में एक निजी पैट्रोल पंप से कुछ दूरी पर चिट्टा बेचने की फिराक में खड़े एक (31) युवक की तलाशी लेने पर 2.34 ग्राम चिट्टा पकड़ा।
शाहपुर (कालड़ा): पुलिस ने एक गुप्त सूत्र के आधार पर मझग्रां में एक निजी पैट्रोल पंप से कुछ दूरी पर चिट्टा बेचने की फिराक में खड़े एक (31) युवक की तलाशी लेने पर 2.34 ग्राम चिट्टा पकड़ा। पुलिस ने जिस चिट्टा बेचने वाले आरोपी को पकड़ा उसकी पहचान लक्की निवासी मझग्रां के तौर पर हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि यह व्यक्ति चिट्टा लेकर आ रहा है जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को पकड़ा और उससे 2.34 ग्राम चिट्टा बरामद किया। थाना प्रभारी शाहपुर करतार सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी शाहपुर करतार सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह व्यक्ति सिहुंता थाना के अंतर्गत एक के व्यक्ति के संपर्क में था जो पंजाब से चिट्टा लाता था। उसने ही आरोपी के संपर्क में आने के बाद इसे चिट्टा बेचने के लिए तैयार किया। उन्होंने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि वह किसे चिट्टा बेचने जा रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस रिमांड लेने का प्रयास किया जाएगा। जिस पर इससे आगामी पूछताछ में पता चल पाएगा कि कहां-कहां इसके संपर्क है ताकि इस चेन को तोड़ा जा सके।
जल्द करेंगी पंचायत में बैठक : प्रधान
प्रधान अरुणा देवी ने बताया कि अभी तक पंचायत में इसको लेकर कोई विशेष बैठक नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि चिट्टे पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है। इसके लिए जल्दी ही एक बैठक कर जिसमें स्थानीय लोग भी होंगे ताकि चिट्टा पीने व बेचने वालों पर नुकेल कसी जाएगी।