Edited By Vijay, Updated: 31 Dec, 2025 05:52 PM

सुंदरनगर के हराबाग स्थित एक निजी होटल में मामूली कहासुनी खूनी वारदात में बदल गई। खाना परोसने में देरी को लेकर शुरू हुए विवाद में एक किन्नर सहित 4 हमलावरों ने कैश काऊंटर पर मौजूद होटल मालिक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया और फरार हो गए।
सुंदरनगर (सोढी): सुंदरनगर के हराबाग स्थित एक निजी होटल में मामूली कहासुनी खूनी वारदात में बदल गई। खाना परोसने में देरी को लेकर शुरू हुए विवाद में एक किन्नर सहित 4 हमलावरों ने कैश काऊंटर पर मौजूद होटल मालिक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया और फरार हो गए। घायल की पहचान ललित कुमार के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं सुंदरनगर थाना में होटल कर्मचारी सचिन वर्मा के बयान पर मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की तलाश आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 9.15 बजे हराबाग स्थित एक निजी होटल में एक किन्नर और 3 युवक खाना खाने पहुंचे। इस दौरान खाने में देरी होने पर वे भड़क उठे और कैश काऊंटर पर होटल मालिक से गाली-गलौच व बहस करने लगे। शिकायतकर्त्ता सचिन वर्मा के मुताबिक 2 युवकों के हाथ में चाकू थे। आरोप है कि किन्नर द्वारा अभद्र हरकत किए जाने से माहौल और तनावपूर्ण हो गया।
इस दौरान हमलावर ललित कुमार को कैश काऊंटर से खींचकर बाहर ले जाने लगे। जब वह पुलिस को सूचना देने के लिए अपना मोबाइल लेने अंदर गया, तभी बाहर होटल के सामने हमलावरों ने ललित कुमार के पेट में चाकू घोंप दिया। इसके बाद चारों आरोपी कार में सवार होकर सुंदरनगर की ओर फरार हो गए। घायल अवस्था में होटल मालिक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और तकनीकी साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।