Mandi: आपदा ग्रस्त सराज में मनरेगा के अंतर्गत 8.76 करोड़ के कार्य शुरू

Edited By Vijay, Updated: 31 Jul, 2025 11:05 PM

works worth rs 8 76 crore started under mnrega in disaster hit saraj

मंडी जिले के आपदा प्रभावित सराज क्षेत्र में राहत और पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। एडीसी मंडी गुरसिमर सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में कुल 152 करोड़ रुपए की लागत से आपदा उपरांत पुनर्निर्माण योजनाएं स्वीकृत की गई हैं।

मंडी (ब्यूरो): मंडी जिले के आपदा प्रभावित सराज क्षेत्र में राहत और पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। एडीसी मंडी गुरसिमर सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में कुल 152 करोड़ रुपए की लागत से आपदा उपरांत पुनर्निर्माण योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इनमें से 8.76 करोड़ रुपए की लागत वाले 438 कार्यों की शुरूआत पहले ही हो चुकी है। यह जानकारी उन्होंने जंजैहली में मनरेगा के तहत चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान दी।

मार्गों की बहाली और पुल निर्माण पर जोर
बैठक में मुख्य रूप से 30 जून को आई बाढ़ से बाधित हुए संपर्क मार्गों की स्थिति, उनकी मरम्मत और रखरखाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। एडीसी ने बताया कि चल रहे कार्यों में ग्रामीण रास्तों की मरम्मत के साथ-साथ लकड़ी के अस्थायी पुलों और पैदल पुलों का निर्माण भी शामिल है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेक्षण की समीक्षा
इस दौरान आपदा में मकानों को हुई क्षति की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे सर्वेक्षण की भी समीक्षा की गई। एडीसी ने पंचायत सचिवों को निर्देश दिए कि प्रभावित संपत्तियों की रिपोर्ट को जल्द से जल्द एचपीडी आईएमएस  पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें, ताकि पीड़ितों को शीघ्र सहायता प्रदान की जा सके।

ये रहे बैठक में माैजूद
इस समीक्षा बैठक में जिला विकास अधिकारी (ग्रामीण) गोपी चंद पाठक, खंड विकास अधिकारी जोगिंदर ठाकुर, कनिष्ठ अभियंता, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक और ग्राम रोजगार सेवक भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने क्षेत्र में चल रहे कार्यों की जानकारी सांझा की और आगे की रणनीतियों पर भी चर्चा की।

स्थलीय निरीक्षण और राहत कार्यों का जायजा
बैठक के उपरांत एडीसी गुरसिमर सिंह ने जंजैहली पहुंचकर बाढ़ से क्षतिग्रस्त पंचायत भवन का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमैंट यूनिट जंजैहली और लंबाथाच कॉलेज परिसर में बाढ़ के कारण जमा हुए मलबे को हटाने के कार्य की प्रगति का भी जायजा लिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!