Edited By Vijay, Updated: 17 Dec, 2025 07:45 PM

सुंदरनगर स्थित बीएसएल परियोजना में कार्यरत एक कर्मचारी ने फंदा लगाकर जान दे दी है। पुलिस के अनुसार गौरव कुमार पुत्र पवन कुमार क्वार्टर नम्बर एस-1/184 ने मंगलवार रात घर पर कहा कि उसे सर्दी हो गई है....
सुंदरनगर (सोढी): सुंदरनगर स्थित बीएसएल परियोजना में कार्यरत एक कर्मचारी ने फंदा लगाकर जान दे दी है। पुलिस के अनुसार गौरव कुमार पुत्र पवन कुमार क्वार्टर नम्बर एस-1/184 ने मंगलवार रात घर पर कहा कि उसे सर्दी हो गई है, जिसके चलते वह आज बच्चों के साथ नहीं सोएगा। इसके बाद वह अपने भाई के क्वार्टर में सोने चला गया और कह गया कि उसकी कुछ दिनों से नींद पूरी नहीं हो रही है, इसलिए उसे सुबह जल्दी न उठाएं।
सुबह जब गौरव का भाई क्वार्टर में उसे जगाने पहुंचा, तो उसे फंदा से लटका हुआ पाया। इसके बाद उसे बीबीएमबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टराें ने उसे मृत करार दे दिया। परिवार के सदस्यों ने पुलिस को दिए बयान में गौरव की मौत को लेकर कोई शक नहीं जताया है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में धारा 194 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उन्होंने बताया मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।