Edited By Vijay, Updated: 16 Dec, 2025 07:59 PM

सुंदरनगर के डैहर क्षेत्र में बलोह टोल प्लाजा के समीप मंगलवार को 8 से 10 पशुओं से भरा एक ट्रक पकड़ा गया है। यह ट्रक बजरंगी दल व स्थानीय युवकों ने संदेह के आधार पर रोका, जिसकी जांच करने पर उसमें अमानवीय तरीके से डाले दुधारू व अन्य पशु पाए गए।
सुंदरनगर (सोढी): सुंदरनगर के डैहर क्षेत्र में बलोह टोल प्लाजा के समीप मंगलवार को 8 से 10 पशुओं से भरा एक ट्रक पकड़ा गया है। यह ट्रक बजरंगी दल व स्थानीय युवकों ने संदेह के आधार पर रोका, जिसकी जांच करने पर उसमें अमानवीय तरीके से डाले दुधारू व अन्य पशु पाए गए। युवाओं ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने इस तस्करी को रोकने का प्रयास किया तो व्यापारी अपने गुंडों को लेकर मौके पर पहुंचा और उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकियां दी गईं। जांच में यह बात भी सामने आई है कि इन्हें स्लाटर करने के उद्देश्य से बल्ह उपमंडल के ढाबन से लाया गया था। मामले के सामने आते ही स्थानीय लोगों में रोष फैल गया और बड़ी संख्या में युवक मौके पर पहुंच गए।
गौवंश तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ हाे कार्रवाई
स्थानीय युवाओं व ग्रामीणों का कहना है कि जिले में गौवंश तस्करी की घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं, लेकिन इन्हें रोकने के लिए प्रशासन कोई कारगर कदम नहीं उठा रहा है जिसके कारण तस्करों के हौसले बुलंद हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि गौवंश की तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और ऐसे अपराधों पर रोक लगाने के लिए कठोर कानून लागू किए जाएं।