Edited By Vijay, Updated: 28 Apr, 2023 09:28 PM

दौलतपुर चौक के गांव गणु मंदवाड़ा में एक सड़क हादसा पेश आया है, जिसमें एक महिला की जान चली गई जबकि उसकी 8 माह की बेटी सहित 4 युवक घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों ने घायल लोगों को सीएचसी दौलतपुर चौक पहुंचाया लेकिन वहां पर डाॅक्टर ने महिला को मृत घोषित कर...
दौलतपुर चौक (रोहित): दौलतपुर चौक के गांव गणु मंदवाड़ा में एक सड़क हादसा पेश आया है, जिसमें एक महिला की जान चली गई जबकि उसकी 8 माह की बेटी सहित 4 युवक घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों ने घायल लोगों को सीएचसी दौलतपुर चौक पहुंचाया लेकिन वहां पर डाॅक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य घायलों के प्राथमिक उपचार में जुट गए। बताया जा रहा है कि महिला अनुराधा पत्नी प्रदीप कुमार अपनी 8 माह की बच्ची रूहानी के साथ घर से पैदल दवाई लेने मरवाड़ी की तरफ आ रही थी कि पीछे से तेज रफ्तार आ रही गाड़ी की चपेट में आ गई, जिससे अनुराधा की मौत हो गई जबकि 8 माह की बच्ची रूहानी घायल हो गई। उधर, बेकाबू कार टक्कर मारने के पश्चात सड़क से नीचे खाई में जा गिरी और उसमें सवार 4 युवक भी घायल हो गए।
कांगड़ा के डाडासीबा क्षेत्र के बताए जा रहे घायल युवक
मृतका की पहचान अनुराधा पत्नी प्रदीप कुमार (जोकि आईटीबीपी में तैनात है) निवासी गणु मदवाड़ा के रूप में हुई है जबकि कार सवार युवक जिला कांगड़ा के डाडासीबा क्षेत्र के बताए जा रहे हैं, जिनकी पहचान मानव पुत्र रविन्द्र कुमार, रमन सिंह पुत्र मान सिंह, दिव्यम पुत्र कुलदीप चंद एवं अक्षय कुमार पुत्र कुलदीप चंद के रूप में हुई है, जिनमें मानव की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर उसके पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसएचओ गगरेट अशोक कुमार ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पड़ोसी की गोद में सोई रही नन्ही रूहानी
जहां इस दुर्घटना से पूरे क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया तो पड़ोस की एक महिला की गोद में सो रही रूहानी को इल्म ही नहीं था कि उसने क्या खो दिया है। इस दुनियादारी से अनजान बच्ची ने अपने जीवन में सबसे अनमोल मां को खो दिया है। इस मंजर को देखकर हर किसी की आंखें नम हो रही थीं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here