Edited By Kuldeep, Updated: 27 Oct, 2024 06:15 PM
पुलिस आम लोगों की सुरक्षा कैसे कर पाएगी, जब पुलिस कर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं। ऐसा ही एक वाक्या शिमला में प्रकाश में आया है।
शिमला (संतोष): पुलिस आम लोगों की सुरक्षा कैसे कर पाएगी, जब पुलिस कर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं। ऐसा ही एक वाक्या शिमला में प्रकाश में आया है, जहां पर ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल से एक पुलिस कर्मी ने न केवल अश्लील इशारे व उससे छेड़छाड़ की अपितु जबरन गुमटी में घुसने का भी प्रयास किया। महिला आरक्षी ने सारा वाक्या अपने मोबाइल में भी रिकार्ड किया है और पुलिस कर्मी द्वारा कहे गए अश्लील शब्दों की आवाज कैद कर ली है। महिला आरक्षी की शिकायत पर ढली पुलिस थाने ने यौन उत्पीड़न, महिला का पीछा करने, महिला की मर्यादा को ठेस पहुंचाने आदि विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना राजधानी में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग तरह-तरह के सवाल उठाने लगे हैं।
जानकारी के अनुसार पांचवीं बटालियन बस्सी की महिला आरक्षी आजकल प्रथम बटालियन जुन्गा में कार्यरत है और उसकी क्वार्टर गार्द ड्यूटी लगी हुई थी। इसी दौरान वहां राजीव नाम का एक पुलिस कर्मी उसके पास आया और उसने उसे अश्लील व अभद्र शब्द कहे। पीड़ित के अनुसार आरोपी की इस हरकत का जब उसने विरोध किया तो फिर भी वह बाज नहीं आया। उसने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि ड्यूटी के दौरान जब वह गुमटी के अंदर गई तो आरोपी ने जबरदस्ती गुमटी के अंदर घुसने की कोशिश की है।
पुलिस ने बी.एन.एस. की धारा 75, 78 व 79 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुट गई है। आरोपी पुलिस कर्मी पर विभागीय जांच और निलंबन की गाज गिरना तय माना जा रहा है लेकिन पुलिस इस मामले के अन्य पहलुओं की गंभीरता से जांच में जुट गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here