Edited By Vijay, Updated: 09 Jan, 2022 12:02 AM

मौसम विभाग ने प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में आगामी 24 घंटों में भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी देते हुए यैलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक डाॅ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि अगले 2 दिन पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा।
प्रदेश में बर्फबारी से 350 सड़कें बंद, 280 बस रूट प्रभावित
शिमला (ब्यूरो): मौसम विभाग ने प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में आगामी 24 घंटों में भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी देते हुए यैलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक डाॅ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि अगले 2 दिन पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान मैदानी भागों में बारिश व पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। 9 जनवरी को मध्यवर्ती व उच्च पर्वतीय इलाकों में यैलो अलर्ट जारी किया गया है। 11 व 12 जनवरी को भी मध्य पर्वतीय व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है जबकि मैदानी भागों में मौसम के साफ रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी की वजह से भूस्खलन जैसे खतरों को लेकर लोगों खासकर पर्यटकों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ज्यादा भ्रमण न करने की हिदायत दी है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में बर्फबारी से 350 सड़कें अवरुद्ध रहीं। इसके अलावा 680 ट्रांसफार्मरों के बंद होने के चलते विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को बिजली किल्लत से जूझना पड़ रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here