Edited By Kuldeep, Updated: 03 May, 2025 09:11 PM

शनिवार को राजधानी शिमला में तो मेघ नहीं बरसे, लेकिन कुफरी सहित ऊपरी शिमला में कई स्थानों पर ओलावृष्टि होने से सेबों के साथ फसलों को नुक्सान पहुंचा है।
शिमला (संतोष): शनिवार को राजधानी शिमला में तो मेघ नहीं बरसे, लेकिन कुफरी सहित ऊपरी शिमला में कई स्थानों पर ओलावृष्टि होने से सेबों के साथ फसलों को नुक्सान पहुंचा है। ऊना सहित मैदानी इलाकों में बारिश हुई है, जिससे अधिकतम तापमान पर ब्रेक लगी है। ऊना में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री रिकार्ड किया गया है, जबकि शिमला में 22.8 डिग्री रहा। ऊना में भी कई स्थानों पर बारिश व ओलावृष्टि हुई। शनिवार को जिला शिमला के ऊपरी इलाकों में दोपहर बाद ओलावृष्टि हुई है, जिसमें फागू, कुफरी, ठियोग, चियोग, कोटगढ़, कुमारसैन व नारकंडा आदि में सेब सहित अन्य फसलों को नुक्सान हुआ है। यही नहीं कुफरी-फागू मार्ग पर ओलावृष्टि से सफेद चादर सी बिछ गई। सरोग से लेकर फागू, चियोग व धमांदरी तक ओलावृष्टि हुई है। चौपाल उपमंडल के मालत व जुबली में भी खूब ओले पड़े हैं।
शनिवार को धर्मशाला में 11, ऊना में 2.2, मनाली में 11, कांगड़ा में 7, डल्हौजी में 2, कुफरी में 4, नारकंडा में 2, भरमौर में 2, भुंतर में 0.3 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि सुंदरनगर में बूंदाबांदी रिकार्ड की गई है। पिछले 24 घंटों में लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों में हल्का हिमपात हुआ है, जबकि देहरा गोपीपुर में 37.2, पांवटा साहिब में 17.4, शिमला में 16.6, कंडाघाट में 15, जुब्बड़हट्टी में 14.8, कुफरी में 14.5, जाटों बैराज में 10.4, सोलन में 10 व करसोग में 8.1 मिलीमीटर वर्षा हुई, वहीं बिलासपुर में 72, रिकांगपिओ में 48, नेरी में 46 व कोटखाई मेें 41 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से तेज हवाएं चली हैं।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को 4 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर व मंडी में अलग-अलग स्थानों में गरज/बिजली और 45 से 55 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और ओलावृष्टि के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है। कुल्लू जिला में अलग-अलग स्थानों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं व हल्की से मध्यम बारिश का यैलो अलर्ट, वहीं लाहौल-स्पीति व किन्नौर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी, जबकि चम्बा, कांगड़ा व शिमला जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार 8 मई तक मौसम खराब रहेगा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने लोगों सहित पर्यटकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है और संबंधित विभागों के जारी निर्देशों का अनुपालन करने का आह्वान किया है।