Edited By Kuldeep, Updated: 10 Jan, 2025 05:40 PM
वर्ष 2022 में हमीरपुर स्थित चयन बोर्ड (वर्तमान में चयन आयोग) में पोस्ट कोड 928 स्टैनोग्राफर की परीक्षा और स्किल टैस्ट में अनियमितताएं बरतने को लेकर चयन आयोग फिर से चर्चा में आ गया है।
हमीरपुर (अजय चौहान): वर्ष 2022 में हमीरपुर स्थित चयन बोर्ड (वर्तमान में चयन आयोग) में पोस्ट कोड 928 स्टैनोग्राफर की परीक्षा और स्किल टैस्ट में अनियमितताएं बरतने को लेकर चयन आयोग फिर से चर्चा में आ गया है। वर्ष 2022 में पोस्ट कोड 928 स्टैनोग्राफर की परीक्षा और स्किल टैस्ट के दौरान कुछ परीक्षार्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए बोर्ड के कुछ कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई थी।
विजीलैंस विभाग ने तत्कालीन बोर्ड के करीब 1 दर्जन कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें श्वेता राणा, नितीश कुमार, जितेंद्र कुमार, सुरेंद्र शर्मा, उमा आजाद, मदन लाल, रमेश चंद, किशोरी लाल, युद्धवीर सिंह व गोपाल दास शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पोस्ट कोड 928 में कुछ अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए बोर्ड के इन कर्मियों ने उनकी ओएमआर शीट में टैंपरिंग की थी।
इन अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट पर फ्ल्यूड का इस्तेमाल कर इन्हें लाभ पहुंचाया गया था। इसके साथ ही यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि इन अभ्यर्थियों को नियमों को ताक पर रखकर स्किल टैस्ट में भी अनुचित तरीके से लाभ पहुंचाया गया था। विजीलैंस इस मामले की छानबीन में पूरी तरह से जुट गई है। इस मामले में अभी तक कुल 15 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। बता दें कि इनमें से कुछ अभियुक्तों के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज चल रहे हैं।
मामले की पुष्टि एसपी विजीलैंस कुलभूषण शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि पोस्ट कोड 928 की परीक्षा में कुछ अनियमितताएं पाई गई हैं, जिसके चलते इन लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। उन्होंने बताया कि विजीलैंस इस मामले पर काफी पारदर्शिता और सजगता से कार्य कर रही है।