Edited By Jyoti M, Updated: 30 Nov, 2024 11:36 AM
नंदपुर (ऊना) में एक दुःखद हादसा सामने आया, जिसमें बाइक सवार 42 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई। मृतक की पहचान कपिल देव (पुत्र मूला राम) के रूप में हुई है, जो वार्ड नंबर-3 नंदपुर के निवासी थे। घटना देर शाम अंब-ऊना रोड पर नंदपुर के समीप हुई, जब दो सांड...
हिमाचल डेस्क। नंदपुर (ऊना) में एक दुःखद हादसा सामने आया, जिसमें बाइक सवार 42 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई। मृतक की पहचान कपिल देव (पुत्र मूला राम) के रूप में हुई है, जो वार्ड नंबर-3 नंदपुर के निवासी थे। घटना देर शाम अंब-ऊना रोड पर नंदपुर के समीप हुई, जब दो सांड आपस में भिड़ गए।
इसी दौरान एक सांड ने अचानक बाइक से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार कपिल देव सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में उन्हें ऊना के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए उन्हें चंडीगढ़ के पीजीआई रेफर कर दिया।
हालांकि, रास्ते में ही कपिल देव ने अपने जख्मों की ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर इसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है और घटना के सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है।
यह दुर्घटना स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ा झटका है, और क्षेत्र में आवारा जानवरों की मौजूदगी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि इस तरह के हादसों को रोकने के लिए जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here