Una: ऊना में 30 तेंदुए, भारतीय प्राणी सर्वेक्षण संस्थान कलकत्ता ने किया अध्ययन

Edited By Kuldeep, Updated: 13 Jan, 2025 08:33 PM

una survey institute study 30 leopards

जिला ऊना में तेंदुओं की संख्या 30 से अधिक होने का अनुमान लगाया गया है। काफी समय से तेंदुओं की मौजूदगी और इनकी गणना को लेकर आखिरकार एक रिपोर्ट सामने आई है। हिमाचल प्रदेश में किन-किन स्थानों पर कितने तेंदुए और काले भालू हैं, इसको लेकर एक स्टडी की जा...

ऊना (सुरेन्द्र): जिला ऊना में तेंदुओं की संख्या 30 से अधिक होने का अनुमान लगाया गया है। काफी समय से तेंदुओं की मौजूदगी और इनकी गणना को लेकर आखिरकार एक रिपोर्ट सामने आई है। हिमाचल प्रदेश में किन-किन स्थानों पर कितने तेंदुए और काले भालू हैं, इसको लेकर एक स्टडी की जा रही थी। यह सर्वेक्षण जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया यानी भारतीय प्राणी सर्वेक्षण संस्थान कलकत्ता द्वारा किया जा रहा था।

हिमाचल के जिन जिलों में तेंदुओं की मौजूदगी है, वहां आखिरकार कितने तेंदुए हैं इसका जमीनी स्तर पर अध्ययन चल रहा था। सर्वे में कहा गया है कि ऊना जिले में प्रति 2 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में 2 तेंदुए हैं यानी जिला ऊना में कुल 1540 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्रफल है, इस दृष्टि से करीब 30 तेंदुओं की मौजूदगी है। अध्ययन में कई और भी फैक्टर शामिल किए गए हैं जिनमें फुट प्रिंट, उनके रहने के स्थल व गतिविधियां आदि शामिल की गई हैं।

प्रदेश के समतल जिले ऊना में तेंदुओं की मौजूदगी काफी पुराने समय से है। अक्सर लोगों का तेंदुओं से आमना-सामना होता भी है। कई तेंदुए यहां रैस्क्यू भी किए गए हैं। अब इनकी अनुमानित संख्या पता चली है तो आंकड़े काफी बड़े हैं। हालांकि इस सर्वेक्षण में कई और फैक्टर भी जोड़े जाएंगे।

तेंदुओं की गणना और उनके अध्ययन पर सर्वेक्षण काफी समय बाद आया है। करीब एक दशक पहले जिले में तेंदुओं की संख्या 16 पाई गई थी लेकिन वह गणना मैन्युअल थी। अब हुए सर्वेक्षण की अंतिम रिपोर्ट कुछ और बिंदुओं पर स्टडी के बाद प्रकाशित की जाएगी लेकिन प्रारंभिक तौर पर आए आंकड़े उत्साहजनक हैं।

वन मंडलाधिकारी ( डीएफओ) ऊना सुशील ठाकुर ने माना कि कलकत्ता के भारतीय प्राणी सर्वेक्षण संस्थान की एक रिपोर्ट आई है। इसका अध्ययन किया जा रहा है। इसके बाद ही आंकड़े सामने आएंगे। हालांकि इस रिपोर्ट में करीब 30 तेंदुओं की मौजूदगी की बात कही गई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!