Edited By Jyoti M, Updated: 26 Dec, 2024 11:45 AM
जिला पुलिस ऊना द्वारा यातायात के नियमों की अवहेलना करने पर कुल 410 वाहनों के चालान किए गए व जुर्माने के रूप में कुल 72100 रुपए वसूल किए गए। सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर 34 चालान करके 4600 रुपए वसूल किए गए हैं।
ऊना, (विशाल): जिला पुलिस ऊना द्वारा यातायात के नियमों की अवहेलना करने पर कुल 410 वाहनों के चालान किए गए व जुर्माने के रूप में कुल 72100 रुपए वसूल किए गए। सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर 34 चालान करके 4600 रुपए वसूल किए गए हैं। अवैध खनन करने पर थाना सदर ऊना व हरोली के तहत 6 वाहनों के चालान करके 30,000 रुपए वसूल किए गए हैं।
उना (विशाल)। जिला पुलिस ऊना ने यातायात नियमों की उल्लंघन करने पर एक बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान कुल 410 वाहनों के चालान किए गए और यातायात नियमों के उल्लंघन पर 72,100 रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए गए हैं। इसके अलावा, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर भी कड़ी कार्रवाई की गई है, जिसमें 34 चालान किए गए और 4,600 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।
पुलिस द्वारा अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ भी सख्ती दिखाई गई है। थाना सदर ऊना और थाना हरोली के अंतर्गत अवैध खनन में शामिल 6 वाहनों के चालान करके कुल 30,000 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। यह कार्रवाई यह सुनिश्चित करने के लिए की गई है कि नियमों का पालन किया जाए और सार्वजनिक स्थानों पर शांति व सुरक्षा बनी रहे।
जिला पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान से बचें और अवैध खनन जैसी गतिविधियों से दूर रहें, ताकि जिले में कानून-व्यवस्था कायम रहे और सभी के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।