Edited By Jyoti M, Updated: 06 Jan, 2025 03:19 PM
उपमंडल अंब के तहत कांगड़ा-ऊना सीमा पर सटे स्टेशन सीतला में रविवार देर रात एक भयंकर आगजनी की घटना ने दुकान मालिक यशपाल शर्मा को करीब 35 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया। आग इतनी प्रचंड थी कि लैंटलपोश दुकान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हिमाचल डेस्क। उपमंडल अंब के तहत कांगड़ा-ऊना सीमा पर सटे स्टेशन सीतला में रविवार देर रात एक भयंकर आगजनी की घटना ने दुकान मालिक यशपाल शर्मा को करीब 35 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया। आग इतनी प्रचंड थी कि लैंटलपोश दुकान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही भरवाई से दमकल गाड़ी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाकर आसपास की चार-पाँच दुकानों और एक मकान को जलने से बचा लिया।
दुकान मालिक यशपाल शर्मा ने बताया कि आगजनी के कारण उनके दुकान के अंदर रखा लगभग 35-40 लाख रुपये का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। सर्दी का मौसम होने के कारण दुकान में ऊन, कपड़े, कॉस्मेटिक, करियाना, हौजरी आदि का सामान रखा था, जो अब पूरी तरह नष्ट हो गया है।
उधर, मौके पर पटवार वृत से पटवारी सतविंदर सिंह व पंचायत प्रधान सुरेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंच अपनी रिपोर्ट आगामी कारवाई के लिए प्रेषित कर दी है। उन्होंने बताया प्रारंभिक जांच में सामान का कुल मूल्यांकन 30 लाख से अधिक का पाया जा रहा है। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।