Edited By Jyoti M, Updated: 14 Nov, 2024 09:27 AM
उपायुक्त जतिन लाल ने श्री चिंतपूर्णी क्षेत्र के साथ लगते गांवों के लिए जलशक्ति विभाग द्वारा 12.25 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित पेयजल आपूर्ति योजना का निरीक्षण किया।
ऊना। उपायुक्त जतिन लाल ने श्री चिंतपूर्णी क्षेत्र के साथ लगते गांवों के लिए जलशक्ति विभाग द्वारा 12.25 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित पेयजल आपूर्ति योजना का निरीक्षण किया। इस योजना से क्षेत्र की करीब 4000 से अधिक आबादी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा, साथ ही हजारों श्रद्धालुओं को भी इस योजना से लाभ मिलेगा जो श्री चिंतपूर्णी मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं।
निरीक्षण के दौरान जल शक्ति विभाग अंब के अधिशासी अभियंता होशियार सिंह भी उपायुक्त के साथ मौजूद थे। यह पेयजल योजना कलरूही खड्ड पर निर्मित की गई है, जो क्षेत्र के जल संकट को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस दौरान उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि माता का बाग पेयजल योजना का स्तरोन्नयन कार्य प्रस्तावित है, जिसे लेकर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सितंबर महीने में अपनी यात्रा के दौरान घोषणा की थी।
इस योजना पर करीब 4.50 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी, जिससे क्षेत्र के जल आपूर्ति की व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा और स्थानीय लोगों तथा श्रद्धालुओं को अधिक सुविधाएं मिलेंगी।
उपायुक्त ने कहा कि यह योजना क्षेत्र में जल आपूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके स्तरोन्नयन से ना केवल स्थानीय लोगों को बल्कि श्री चिंतपूर्णी आने वाले श्रद्धालुओं को भी स्वच्छ पेयजल की बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित होगी। प्रदेश सरकार क्षेत्र में जल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है ताकि जनता को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
उपायुक्त ने यह भी बताया कि जलशक्ति विभाग की जलापूर्ति समेत अन्य योजनाओं पर भी काम चल रहा है, और इन योजनाओं के पूरा होने से क्षेत्र में जल आपूर्ति और सीवरेज व्यवस्था में सुधार होगा। इस अवसर पर जल शक्ति विभाग के अधिकारी और अन्य प्रशासनिक कर्मचारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने योजना की स्थिति और आगामी कार्यों के बारे में उपायुक्त को जानकारी दी।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here