Edited By Kuldeep, Updated: 02 May, 2025 06:06 PM

जिला मुख्यालय पर 2 युवकों द्वारा एक बुजुर्ग महिला के सोने के गहने ले जाने और नकली गहने पकड़ाने का मामला सामने आया है।
ऊना (विशाल): जिला मुख्यालय पर 2 युवकों द्वारा एक बुजुर्ग महिला के सोने के गहने ले जाने और नकली गहने पकड़ाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामले की जांच शुरू कर दी है और विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है लेकिन अभी तक शातिरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
जानकारी के अनुसार जनकौर निवासी स्वर्णी देवी ऊन खरीदने के लिए ऊना आई थी। इस दौरान रैडलाइट चौक से वह पैदल न्यू आईएसबीटी की ओर जा रही थी तो बीच रास्ते में उसे एक युवक ने होशियारपुर जाने का रास्ता पूछा। इस दौरान एक अन्य युवक भी वहीं पर आ गया और उसने कहा कि यह लड़का अनपढ़ है और हमें इसकी मदद करनी चाहिए। उन दोनों ने बुजुर्ग महिला को अपनी बातों में उलझाया और उसको साथ लेकर रस पिलाने के लिए आगे निकल गए।
गन्ने का रस पिलाने के बाद दोनों युवकों द्वारा महिला को उसकी मदद करने की बात कही और कुछ पैसे देने की गुहार लगाई। शातिर लड़कों द्वारा महिला को गहनों के बदले अढ़ाई लाख रुपए देने की बात कही, लेकिन बाद में चैक करने पर पाया कि ऊपर एक नोट 500 रुपए का था, जबकि बाकी रद्दी कागज थे। स्वर्णी देवी के मुताबिक रस पीने के बाद उसने खुद अपने कानों की बालियां उतार कर दीं तथा हाथों के कंगन कैसे उन्होंने उतारे, उसे कुछ याद नहीं है।
शातिर जाते-जाते कुछ गहने महिला को पकड़ा गए और वहां से वे फरार हो गए। महिला को जब एहसास हुआ तब उसने शोर मचाया तो बस स्टैंड में मौजूद लोगों ने उसकी मदद की और पुलिस को सूचित किया। पुलिस द्वारा मौके पर आकर महिला से पूछताछ की जा रही है और महिला को दिए गए रुपए और कंगन भी नकली निकले। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और फुटेज को खंगालकर आरोपियों की पहचान की जा रही है।