Edited By Kuldeep, Updated: 05 Oct, 2024 04:00 PM
जिले के प्रवेश द्वार तुनुहट्टी में पुलिस ने निगम की बस में सवार एक युवक से 276 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी को हिरासत में लेकर थाना चुवाड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
तुनुहट्टी (संजय): जिले के प्रवेश द्वार तुनुहट्टी में पुलिस ने निगम की बस में सवार एक युवक से 276 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी को हिरासत में लेकर थाना चुवाड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शुक्रवार रात को पुलिस चैकपोस्ट तुनुहट्टी में पुलिस दल मुख्य आरक्षी अरविंद थापा की अगुवाई में वाहनों की जांच कर रही थी। देर रात करीब 11 बजे चम्बा से देहरादून जा रही निगम की बस को जांच के लिए रोका गया। पुलिस दल ने जब बस में सवार यात्रियों के सामान की जांच शुरू की, इस दौरान बस में सवार एक युवक कुछ संदिग्ध हरकतों को अंजाम देने लगा।
पुलिस ने उसकी हरकतों को भांपते हुए जब उसके पिट्ठू बैग की गहनता से जांच की गई तो युवक के कब्जे से कुल 276 ग्राम चरस बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी की पहचान सुमित कुमार (25) निवासी सालवाला तहसील पांवटा साहिब और जिला सिरमौर पाई गई।पुलिस ने मौके पर ही चरस को अपने कब्जे में लेकर चरस आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी चुवाड़ी रमन चौधरी ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की आगामी जांच में जुट गई है।