Edited By Vijay, Updated: 01 Aug, 2025 12:32 PM

देहरा के अंतर्गत एनएच-503 पर नैहरनपुखर के पास एक सड़क हादसा सामने आया है। यह घटना शुक्रवार तड़के लगभग 2:30 बजे की है, जब एक ट्रक सड़क पर अचानक सामने आए बेसहारा गौवंश को बचाने की कोशिश में डिवाइडर से जा टकराया।
देहरा (सेठी): देहरा के अंतर्गत एनएच-503 पर नैहरनपुखर के पास एक सड़क हादसा सामने आया है। यह घटना शुक्रवार तड़के लगभग 2:30 बजे की है, जब एक ट्रक सड़क पर अचानक सामने आए बेसहारा गौवंश को बचाने की कोशिश में डिवाइडर से जा टकराया। हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए देहरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ट्रक टैरेस स्थित एक फैक्टरी का है और माल छोड़कर वापस लौट रहा था। जैसे ही ट्रक नैहरनपुखर के पास पहुंचा ताे चालक ने सड़क पर एक बेसहारा गौवंश को देखा। गौवंश को बचाने के चालक ट्रक पर से नियंत्रण खाे बैठा और ट्रक सीधा डिवाइडर से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इधर, हादसे की सूचना मिलते ही देहरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कराया और दुर्घटना के कारणों की पुष्टि के लिए घायल ट्रक चालक के बयान दर्ज किए हैं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में रात के समय बेसहारा गौवंश सड़क पर घूमते रहते हैं, जिससे ऐसे हादसों का खतरा बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।