Sirmaur: तेज रफ्तार कार कहर, डोबरी सालवाला में बेकाबू होकर घर की चारदीवारी से टकराया ट्राला

Edited By Vijay, Updated: 23 Feb, 2025 04:03 PM

truck collided with boundary wall of the house

सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के डोबरी सालवाला गांव में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। एक तेज रफ्तार ट्राला अनियंत्रित होकर एक घर की चारदीवारी में जा घुसा।

पांवटा साहिब (संजय): सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के डोबरी सालवाला गांव में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। एक तेज रफ्तार ट्राला अनियंत्रित होकर एक घर की चारदीवारी में जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दीवार भरभराकर गिर गई, जिससे घर में सो रहे लोग घबराकर बाहर भाग आए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ, लेकिन हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद ट्राला बीच सड़क पर फंस गया, जिससे घंटों जाम लगा रहा। देर रात होने के कारण सड़क पर ज्यादा आवाजाही नहीं थी, लेकिन स्थानीय लोग ट्राले को देखकर इकट्ठा हो गए। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया और ट्राले को सड़क से हटाया गया, तब जाकर यातायात सुचारू हो सका।

स्थानीय निवासी विनोद कुमार और भीम सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में भारी वाहन बेलगाम होकर चलते हैं। कई ट्रक चालक नशे की हालत में गाड़ी चलाते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस क्षेत्र में ओवरस्पीडिंग पर सख्ती बरती जाए और रात में गश्त बढ़ाई जाए। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय पहले खोडोवाला में भी ऐसा ही दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें एक युवक की जान चली गई थी। वहीं मानपुर देवड़ा में भी एक ट्रक घर में घुस गया था, जिससे बड़ा नुकसान हुआ था। लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता है तो आने वाले समय में कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्राले को साइड में करवा कर सड़क बहाल कर दी गई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!