Edited By Vijay, Updated: 11 Apr, 2025 03:10 PM

पठानकोट-मंडी एनएच किनारे स्थित जल शक्ति विभाग मंडल चौंतड़ा के कार्यालय परिसर में शुक्रवार दोपहर तेज हवाओं के चलते एक विशालकाय सफेदे का पेड़ जड़ से उखड़कर गिर गया।
चौंतड़ा (रीता): पठानकोट-मंडी एनएच किनारे स्थित जल शक्ति विभाग मंडल चौंतड़ा के कार्यालय परिसर में शुक्रवार दोपहर तेज हवाओं के चलते एक विशालकाय सफेदे का पेड़ जड़ से उखड़कर गिर गया। पेड़ गिरने से जहां परिसर की चारदीवारी ढह गई तो वहीं परिसर में खड़े विभागीय कर्मचारियों की 2 वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। सौभाग्यवश घटना के समय कोई भी कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

जल शक्ति विभाग चौंतड़ा के अधीक्षक राकेश कानगो ने बताया कि विभागीय परिसर के आसपास ऐसे 8 और पेड़ हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन पेड़ों की स्थिति को लेकर पिछले वर्ष वन विभाग को 3 बार पत्र लिखकर सूचित किया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। गत वर्ष दिसंबर माह में उपमंडल अधिकारी जोगिंद्रनगर को भी जानकारी दी गई थी, फिर भी खतरे को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
उधर, कनिष्ठ अभियंता बलबीर कुमार ने बताया कि चौंतड़ा क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च मार्ग के दोनों ओर लगभग 30 सफेदे के पेड़ जर्जर स्थिति में हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं। उन्होंने मांग की है कि वन विभाग इन पेड़ों को शीघ्र हटाए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार के जानमाल का नुक्सान न हो।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here