Shimla: ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का पर्दाफाश, नेपाली मूल के 5 आरोपी गिरफ्तार

Edited By Vijay, Updated: 18 Sep, 2024 05:20 PM

transformer thief gang busted

ऊपरी शिमला में आए दिन ट्रांसफार्मर चोरी मामलों को लेकर पुलिस की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है और पुलिस द्वारा 30 लाख रुपए से अधिक के ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है।

ठियोग (मनीष): ऊपरी शिमला में आए दिन ट्रांसफार्मर चोरी मामलों को लेकर पुलिस की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है और पुलिस द्वारा 30 लाख रुपए से अधिक के ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऊपरी शिमला में हो रही इन चोरी की घटनाओं के आरोपियों की धरपकड़ के लिए थाना प्रभारी ठियोग जसवंत सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोटखाई, एसआई अंकुश ठाकुर, कांस्टेबल बॉबी, अरुण, मनीष और हेमंत की टीम ने जाल बिछाया और सफलता हासिल की।

जानकारी के अनुसार यह गिरोह बाघी, कोटखाई में चोरी की 2 घटनाओं, टिक्कर, रोहड़ू (प्रयास), रावलक्यार, कोटखाई की 2 घटनाओं, कुमारसैन की 2-3 घटनाओं, शडी मतियाना, गडाकफर (मतियाना), नहोल, फागु तथा जबल जुब्बल में ट्रांसफार्मर चोरी तथा प्रयास के मामलों में शामिल है।

चोरी के इन मामलों को लेकर पुलिस द्वारा जय बहादुर थापा (26) पुत्र स्व. असरथ थापा निवासी वार्ड नंबर-6 बूढ़ी डांडा डाकघर गरखाबर तहसील जूनी जाल जिला झजरकोट नेपाल हाल निवासी राम दयाल रोहटा वीपीओ बाघी तहसील कोटखाई, इंद्र सिंह (28) पुत्र स्व. जनक सिंह निवासी वार्ड नंबर-4 गांव तमती डाकघर गरंगा जिला झजरकोट आंचल भेरी नेपाल हाल निवासी राम दयाल रोहटा वीपीओ बागी तहसील कोटखाई, वीर बहादुर (21) पुत्र स्व. बॉबी रावत निवासी वार्ड नंबर-4 गांव तमती डाकघर गरंगा जिला झजरकोट आंचल भेरी नेपाल हाल निवासी राम दयाल रोहता वीपीओ बाघी तहसील कोटखाई, सागर शाही (29) वर्ष पुत्र स्व. हरीश शाही निवासी वार्ड नंबर-4 गांव खगला डाकघर गरंगा जिला झजरकोट आंचल भेरी नेपाल हाल निवासी राम दयाल रोहता वीपीओ बाघी तहसील कोटखाई और भगता बहादुर रावत (32) पुत्र स्व. दल बहादुर रावत गांव तमती डाकघर गरंगा जिला झजरकोट आंचल भेरी नेपाल हाल निवासी राम दयाल रोहटा वीपीओ बाघी तसील कोटखाई जिला शिमला को गिरफ्तार किया गया है।

डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और एलडी में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध अन्य मामले भी दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि यह गिरोह 30 लाख रुपए से अधिक की ट्रांसफार्मर चोरी में शामिल था और जुलाई 2024 से सक्रिय था।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!