Himachal: समर सीजन शुरू होते ही कुल्लू-मनाली में उमड़े पयर्टक, एडवैंचर स्पोर्ट्स का उठा रहे लुत्फ

Edited By Vijay, Updated: 28 Mar, 2025 12:22 PM

tourists flock to kullu manali enjoying adventure sports

गर्मी के मौसम की शुरूआत होते ही कुल्लू-मनाली सहित जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर रौनक लौट आई है। देशभर से बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंच रहे हैं और एडवैंचर स्पोर्ट्स का आनंद ले रहे हैं।

कुल्लू (दिलीप): गर्मी के मौसम की शुरूआत होते ही कुल्लू-मनाली सहित जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर रौनक लौट आई है। देशभर से बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंच रहे हैं और एडवैंचर स्पोर्ट्स का आनंद ले रहे हैं। खासतौर पर ब्यास नदी की ठंडी जलधारा में सैलानी व्हाइट वॉटर राफ्टिंग का लुत्फ उठा रहे हैं। इसके अलावा सैलानियों को पैराग्लाइडिंग, जिपलाइन, रिवर क्रॉसिंग, स्कीइंग, हॉट एयर बैलून, हॉर्स राइडिंग और याक राइडिंग जैसी गतिविधियां भी रोमांचित कर रही हैं।
PunjabKesari

सैलानी बोले-जन्नत से कम नहीं हिमाचल
मुंबई से आए पर्यटक तुषार माली ने कहा कि वे परिवार के साथ कुल्लू-मनाली घूमने आए हैं और यहां का मौसम बहुत सुहावना है। उन्होंने रिवर राफ्टिंग और अन्य एडवैंचर एक्टिविटीज का आनंद लिया। गुजरात की रिया ने हिमाचल को जन्नत बताते हुए कहा कि कुल्लू-मनाली में घूमने के साथ-साथ एडवैंचर एक्टिविटीज का मजा लिया, खासतौर पर रिवर राफ्टिंग में ठंडे पानी में मस्ती करना बेहतरीन अनुभव रहा। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से आई नेहा चौधरी ने पहली बार हिमाचल आने का अनुभव सांझा करते हुए कहा कि चारों तरफ बर्फीले पहाड़, हरे-भरे जंगल और झरनों को देखना शानदार रहा। वहीं, आकाश चौधरी ने कहा कि अटल टनल और रोहतांग में बर्फबारी के नजारे अविस्मरणीय हैं और कुल्लू-मनाली की ट्रिप पूरी तरह से पैसा वसूल रही। राजस्थान की खुशबू मेहता ने बताया कि वे बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने कुल्लू-मनाली आईं हैं और बर्फीली वादियों के बीच एडवैंचर स्पोर्ट्स का भरपूर आनंद लिया। हरियाणा के संदीप ने भी कुल्लू-मनाली को स्वर्ग जैसा बताते हुए कहा कि यहां जितना आनंद मिला, वैसा अनुभव कहीं और संभव नहीं।
PunjabKesari

आने वाले दिनों में और बढ़ेगा रोजगार
रिवर राफ्टिंग गाइड किरण ने बताया कि समर सीजन के साथ कुल्लू-मनाली में पर्यटकों की आमद बढ़ रही है, जिससे पर्यटन से जुड़े लोगों को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ेगी, जिससे स्थानीय लोगों की आजीविका को और मजबूती मिलेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!