कुल्लू मनाली में भारी तादाद में पहुंच रहे सैलानी, पुलिस प्रशासन सतर्क

Edited By prashant sharma, Updated: 25 Dec, 2021 02:54 PM

tourists arriving in large numbers in kullu manali police administration alert

क्रिसमस का त्यौहार मनाने के लिए पर्यटन नगरी मनाली पूरी तरह से सज गई है। क्रिसमस के त्यौहार के लिए बाहरी राज्यों से पर्यटकों का आना लगातार जारी है, तो वहीं, पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न होटलों में कई तरह के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा...

कुल्लू (संजीव जैन) : क्रिसमस का त्यौहार मनाने के लिए पर्यटन नगरी मनाली पूरी तरह से सज गई है। क्रिसमस के त्यौहार के लिए बाहरी राज्यों से पर्यटकों का आना लगातार जारी है, तो वहीं, पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न होटलों में कई तरह के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में ओमीक्रोन वायरस के खतरे को देखते हुए कुल्लू पुलिस ने भी मुस्तैदी से अब मोर्चा संभाल लिया है और जगह-जगह पुलिस जवानों को भी तैनात किया गया है। कुल्लू लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर पर्यटन नगरी मनाली में रौनक लौट आई है। बर्फबारी के बाद से तो पर्यटन नगरी पहले जैसी दिखने लगी है। कोरोना के चलते पिछले दो सालों से मनाली का माल रोड सूना पड़ चुका था, लेकिन अब एक बार फिर यहां पहले जैसी रौनक लौट आई है, जिसके बाद पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं, मनाली भी अब क्रिसमस व न्यू ईयर के जश्न के लिए तैयार है। देश भर से सैलानी मनाली क्रिसमस मनाने के लिए मनाली आए हैं। पर्यटक लाहौल की बर्फीली वादियों में व्हाइट क्रिसमस मनाएंगे। 

लाहौल की वादियों में बीते दिनों बर्फ के फाहे गिरे थे, जिससे चारों ओर बर्फ ही बर्फ  बिछी हुई है। पर्यटन नगरी मनाली के लोकल साइट सीन क्लब हाउस, मनु मंदिर, हिडिंबा मंदिर, मनमोहक वन विहार, वशिष्ठ मंदिर, नगर रोरिक आर्ट व नग्गर कैसल में भी सैलानियों का जमघट लगा है। जबकि बर्फ की मोटी चादर ओढ़े सोलंग व कोठी पहले से मनमोहक हो गए हैं। क्रिसमस का त्योहार मनाने मनाली पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि लंबे समय के बाद वह घर बाहर घूमने निकले हैं और उन्हें मनाली आकर बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि वह यहां खूब एंजॉय कर रहे हैं। वहीं, होटल कारोबारी एवं मनाली होटल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने बताया कि क्रिसमस व न्यू ईयर के लिए मनाली के होटल तैयार हैं और पर्यटकों के लिए भी विशेष पैकेज दिए गए हैं। ऐसे में कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए वह पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं भी प्रदान करेंगे। वहीं, एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि ओमीक्रोन वायरस के खतरे को देखते हुए माल रोड व पर्यटन स्थलों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। पुलिस जवान पर्यटकों से कोविड नियमों की पालना करवाना सुनिश्चित करवा रहे हैं। वहीं, पर्यटन नगरी में कानून व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!