Edited By Jyoti M, Updated: 12 Jan, 2026 10:45 AM

फोरलेन सड़क पर जरड़ के पास नशे की हालत में आए कुछ पर्यटकों ने ढाबे में तोड़फोड़ कर डाली। इस दौरान उन्होंने ढाबा संचालक के साथ मारपीट की और उसके सिर पर बोतल से हमला करके लहूलुहान कर डाला।
कुल्लू, (स.ह.): फोरलेन सड़क पर जरड़ के पास नशे की हालत में आए कुछ पर्यटकों ने ढाबे में तोड़फोड़ कर डाली। इस दौरान उन्होंने ढाबा संचालक के साथ मारपीट की और उसके सिर पर बोतल से हमला करके लहूलुहान कर डाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार रविकांत निवासी पंजगाईं जिला बिलासपुर जरड़ के पास ढाबा चलाता है।
सुबह करीब पौने 5 बजे वह अपने ढाबे में काम कर रहा था तो इस दौरान हरियाणा नंबर की एक गाड़ी से 3 लोग उतरे और बिना पूछे व बिना ऑर्डर के ढाबे से सामान आदि उठाने लगे। जब उसने विरोध किया तो तीनों लोग लड़ाई करने लगे।
उसके बाद पीछे से एक और गाड़ी आई जिसमें 4 लोग थे। सभी लोग नशे में थे। इन सभी ने ढाबा संचालक के साथ मारपीट की और उसके सिर पर बोतल से हमला किया। आरोपियों ने ढाबे में टेबल व अन्य सामान भी तोड़ दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। शिकायतकर्ता को सिर, पीठ व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके शिकायतकर्त्ता का मैडीकल व उपचार करवाया है। एस.पी. मदन लाल ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।