Himachal: जेईई और नीट की फ्री कोचिंग के लिए इस बार ऑफलाइन होगा टैस्ट, 28 अगस्त तक छात्र कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

Edited By Kuldeep, Updated: 26 Aug, 2024 07:34 PM

this time the test will be offline for free coaching of jee and neet

जेईई और नीट की फ्री कोचिंग के लिए इस बार ऑफलाइन टैस्ट लिया जाएगा। ब्लॉक के स्कूलों में विभाग इसके लिए परीक्षा केंद्र बनाएगा, जहां छात्रों को यह टैस्ट देना होगा।

शिमला (प्रीति): जेईई और नीट की फ्री कोचिंग के लिए इस बार ऑफलाइन टैस्ट लिया जाएगा। ब्लॉक के स्कूलों में विभाग इसके लिए परीक्षा केंद्र बनाएगा, जहां छात्रों को यह टैस्ट देना होगा। सरकारी स्कूलों के 11वीं और 12वीं कक्षा के साइंस विषय के छात्र इसमें पात्र होंगे। हालांकि इस दौरान इस टैस्ट के लिए छात्रों की रजिस्ट्रेशन की जा रही है। पहले विभाग ने रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 23 अगस्त निर्धारित की थी, लेकिन जिलों से इस तिथि को बढ़ाने का आग्रह किया गया।

इसके बाद अब विभाग ने इस तिथि को 28 अगस्त तक बढ़ा दिया है। संबंधित लिंक पर छात्र 28 अगस्त रात 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना के तहत सरकारी स्कूल के 11वीं और 12वीं कक्षा के चयनित प्रतिभाशाली छात्रों को समग्र शिक्षा एवं उच्चतर शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में अवंती फैलोज संस्था द्वारा नि:शुल्क जेईई और नीट की ऑनलाइन कोचिंग दी जा रही है। इसी परियोजना के तहत नए सत्र में कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का चयन होने जा रहा है।

अभी तक साढ़े 11 हजार विद्यार्थियों ने की रजिस्ट्रेशन
इसके लिए अभी तक जिलों से साढ़े 11 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन की है और अभी उम्मीद की जा रही है कि यह आंकड़ा और बढ़ेगा। विभाग ने भी सभी जिला उपनिदेशकों को जिले के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों का 100 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने को कहा है, ताकि वे आगे की प्रक्रिया में भाग ले पाएं। बताया जा रहा है कि 29 अगस्त तक यह टैस्ट लिया जा सकता है। इसके बाद अगले महीने से टैस्ट क्वालिफाई करने वाले विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की जाएंगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!