Edited By Jyoti M, Updated: 05 Jan, 2025 09:44 AM
एक ओर जहां सर्दियों में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस विंटर कार्निवाल में मस्त हो गई है। हालांकि यहां पर भी होने वाली घटनाओं के दौरान पुलिस कहीं भी नजर नहीं आती है और इसी का लाभ चोर उठा रहे हैं।
शिमला, (संतोष): एक ओर जहां सर्दियों में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस विंटर कार्निवाल में मस्त हो गई है। हालांकि यहां पर भी होने वाली घटनाओं के दौरान पुलिस कहीं भी नजर नहीं आती है और इसी का लाभ चोर उठा रहे हैं। इस बार चोरों ने लोअर देवनगर में एक मकान को अपना निशाना बनाया, जहां से परिवार अपने पैतृक गांव गया हुआ था और पीछे से चोरों ने यहां घुसकर कमरों की ग्रिल काटकर शीशे निकालकर 1 लाख कीमत की सोने की चेन को चुराने की घटना को अंजाम दे डाला है।
पुलिस थाना छोटा शिमला में दर्ज रिपोर्ट में राकेश कुमार पुत्र मस्त राम निवासी मनोली तहसील कुमारसैन ने बताया कि वह राशि काटेज, काली माता मंदिर के नीचे लोअर देवनगर में रहते हैं। वह 22 दिसम्बर को दोपहर करीब 12.30 बजे अपने परिवार के साथ अपने गांव कुमारसैन चले गए और अपने घर पर ताला लगा दिया।
शुक्रवार को जब वह अपने परिवार के साथ घर पहुंचे तो उसने अपने घर का ताला खोला और अंदर दाखिल हुए तो उन्होंने देखा कि बालकनी सहित दोनों कमरों की खिड़कियों के शीशे बाहर निकाले गए थे और दोनों कमरों के खिड़कियों के ग्रिल कटे हुए थे तथा सारा सामान बिखरा हुआ था। एक कमरे के अंदर रखी अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था।
अलमारी के अंदर ढूंढने के बाद उन्होंने पाया कि उनकी बेटी के गले की चेन गायब थी। इसे चेन में एक लॉकेट भी लगा हुआ था, जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपए है। पुलिस ने बी.एन.एस. की धारा 331 (4), 305 के तहत मामला दर्ज कर संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है, वहीं आसपास की सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगालनी आरंभ कर दी है।