Edited By Jyoti M, Updated: 28 May, 2025 03:43 PM

इंदौरा क्षेत्र से सटी ग्राम पंचायत सनौर में उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों को एक खेत में जिंदा मोर्टार पड़ा मिला। सूचना मिलते ही डीएसपी इंदौरा तुरंत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए फौरन पूरे इलाके को...
इंदौरा (अजीज)। इंदौरा क्षेत्र से सटी ग्राम पंचायत सनौर में उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों को एक खेत में जिंदा मोर्टार पड़ा मिला। सूचना मिलते ही डीएसपी इंदौरा तुरंत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए फौरन पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया ताकि कोई अनहोनी न हो। पुलिस ने तुरंत आस-पास के लोगों को वहां से हटाया और किसी को भी मोर्टार के करीब जाने नहीं दिया।
कुछ ही देर में भारतीय वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मोर्टार का बारीकी से मुआयना किया और उसकी स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने तुरंत इस बारे में भारतीय सेना के विशेष बम निरोधक दस्ते को सूचित किया। बिना किसी देरी के कुछ ही समय में सेना का विशेष बम निरोधक दस्ता अपनी पूरी तैयारी के साथ सनौर पहुंच गया। सेना के जवानों ने बड़े ही सावधानी से उस जिंदा मोर्टार को उठाया और उसे एक सुरक्षित स्थान पर ले गए। वहां जाकर उन्होंने सफलतापूर्वक मोर्टार को निष्क्रिय कर दिया।
सेना और पुलिस के इस तेज और तालमेल भरे प्रयास के कारण इलाके में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। यह एक बड़ी राहत की बात थी, क्योंकि एक जिंदा मोर्टार कभी भी फट सकता था और बड़े नुक्सान का कारण बन सकता था। फिलहाल, यह जानने के लिए जांच की जा रही है कि यह मोर्टार गांव में कैसे पहुंचा। प्रशासन ने सभी लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।