Edited By Kuldeep, Updated: 02 Apr, 2025 06:32 PM

ठियोग उपमंडल के तहत जुग्गो गांव में एक नेपाली मूल के व्यक्ति की हत्या का मामला प्रकाश में आया है, जिसे लेकर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी छानबीन की जा रही है।
ठियोग (मनीष): ठियोग उपमंडल के तहत जुग्गो गांव में एक नेपाली मूल के व्यक्ति की हत्या का मामला प्रकाश में आया है, जिसे लेकर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी छानबीन की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजीव कुमार पुत्र ज्ञान सिंह वर्मा निवासी गांव जुग्गो डाकघर ठियोग के लिखित बयान पर मामला पंजीकृत किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्होंने लगभग 15 दिन पहले अपने बगीचे में काम करने के लिए परस राम नामक एक नेपाली को रखा था। परस राम उसके आवासीय घर के ऊपर निर्मित एक शैड में रहते था। 31 मार्च को सुबह 10 बजे उसने उसे ठियोग मार्कीट की ओर जाने के लिए कहने के बाद शैड छोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि रोशन लाल का घर उनके घर से लगभग 400 मीटर नीचे है, जिसके साथ सुशील नाम का एक नेपाली रहता था। मंगलवार को लगभग 9 बजे जब वह परस राम के शैड की बगल से बगीचे की ओर जा रहा था तो उसने देखा कि नेपाली सुशील का चेहरा जमीन की ओर है और खून से लथपथ बेसुध अवस्था में पड़ा है। इस पर उसने पारस राम को जोर से आवाज देकर बुलाया लेकिन वह वहां नहीं था। जब वह थोड़ा करीब गया और देखा तो सुशील नेपाली मृत पड़ा था।
उन्होंने कहा कि उन्हें संदेह है कि शराब के सेवन के चलते परस राम नेपाली ने सुशील नेपाली की एक तेज धार हथियार से हत्या कर दी है और अपराध करने के बाद वह भाग गया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से नेपाली परस राम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है, जिसकी जांच थाना प्रभारी ठियोग द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि फोरैंसिक विशेषज्ञ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।