Edited By Kuldeep, Updated: 11 Feb, 2025 09:30 PM
![theft in durga mata temple incident captured on camera](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_21_30_03510867711kul19-ll.jpg)
अखाड़ा बाजार में दुर्गा माता मंदिर में चोर ने सेंध लगा दी। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
कुल्लू (शम्भू प्रकाश): अखाड़ा बाजार में दुर्गा माता मंदिर में चोर ने सेंध लगा दी। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस के अनुसार गत रात चोर मंदिर में घुसा और दानपात्र के ताले को तोड़ने की कोशिश की।
दानपात्र के ढक्कन के कुछ हिस्से को खिसकाकर आरोपी ने उसमें रखी दान राशि उड़ा ली। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। एसपी डाॅ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।