Edited By Jyoti M, Updated: 26 May, 2025 02:35 PM

शिमला जिले के हाटकोटी में एक बड़ा हादसा हो गया. सोमवार सुबह एक चार मंजिला मकान की तीसरी मंजिल में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज़ थी कि देखते ही देखते उसने विकराल रूप ले लिया। यह घटना हाटकोटी के शांत इलाके में हुई, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
हिमाचल डेस्क। शिमला जिले के हाटकोटी में एक बड़ा हादसा हो गया. सोमवार सुबह एक चार मंजिला मकान की तीसरी मंजिल में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज़ थी कि देखते ही देखते उसने विकराल रूप ले लिया। यह घटना हाटकोटी के शांत इलाके में हुई, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों ने भी दमकल विभाग की पूरी मदद की। उनकी सक्रिय भागीदारी से आग पर काबू पाने में काफी आसानी हुई।
यह मकान एक सेवानिवृत्त अधिकारी का बताया जा रहा है। दुख की बात यह है कि इस आग में 15 से ज्यादा कमरे पूरी तरह जलकर राख हो गए। बताया जा रहा है कि यह मकान सिर्फ पांच महीने पहले ही बनाया गया था। ऐसे में यह सेवानिवृत्त अधिकारी के लिए एक बड़ा नुकसान है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है और इसकी जांच जारी है। इस घटना से क्षेत्र में चिंता का माहौल है।