Edited By Kuldeep, Updated: 07 Apr, 2025 07:39 PM
उपमंडल करसोग में जिला स्तरीय नलवाड़ मेला देखने जा रहे युवकों की बाइक एम्बुलैंस से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
करसोग (यशपाल) : उपमंडल करसोग में जिला स्तरीय नलवाड़ मेला देखने जा रहे युवकों की बाइक एम्बुलैंस से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में बाइक चालक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। सोमवार सुबह तकरीबन सवा 11 बजे करसोग-शिमला मार्ग पर बखरोट के समीप यह हादसा हुआ। मामले की पुष्टि डीएसपी करसोग गौरवजीत सिंह ने की है। पुलिस के अनुसार पशुपालन विभाग करसोग की मोबाइल एम्बुलैंस कैंप लगाने के लिए करसोग से धरमौड़ अस्पताल जा रही थी कि जबकि बाइक करसोग की तरफ आ रही थी कि बखरोट के समीप हादसा हो गया।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाइक सवार युवकों को करसोग अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के दौरान बाइक चालक गुलशन कुमार (17) पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव माहोग (बखरोट) ने दम तोड़ दिया। बाइक सवार दूसरे युवक रोहन (21) पुत्र केवल निवासी गांव छनोग (ठंडापानी) की गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी रैफर कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर एम्बुलैंस और बाइक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। करसोग से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे महेश राज ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।