Edited By Kuldeep, Updated: 17 Feb, 2025 03:57 PM

देहलां से चोरी हुई पिकअप को मैहतपुर पुलिस की टीम ने बरामद कर लिया है और इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
ऊना (विशाल): देहलां से चोरी हुई पिकअप को मैहतपुर पुलिस की टीम ने बरामद कर लिया है और इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी की पहचान तजिंद्र जीत सिंह निवासी गार्डन सिटी तहसील साहनेवाला जिला लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह देहलां में सड़क किनारे पार्क की गई पिकअप रात को चोरी कर ली थी जिसका पता मालिक जशनदीप सिंह को सुबह चला। इसके बाद उसने पुलिस के पास शिकायत की और पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच का जिम्मा मैहतपुर पुलिस थाना के एसआई नरिन्द्र सिंह को सौंपा गया। नरिन्द्र सिंह पर आधारित टीम ने जांच में कड़ियां जोड़ी और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जिसके आधार पर गिरफ्तारियां हुईं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी अपने इलाके में पलम्बर का काम करता है। वह अपने एक साथी के साथ कार में कुछ दिन पहले मां चिंतपूर्णी मंदिर में शीश नवाने आया था। यहां से वापस जाते हुए उनका प्लान चोरी करने का बना और उनकी नजर सड़क किनारे खड़ी पिकअप पर पड़ी जिसके बाद उसे चुरा लिया। एएसपी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि पिकअप को बरामद कर लिया गया है और एक आरोपी को गिरफ्तार करके दूसरे की तलाश शुरू कर दी है।