Edited By Jyoti M, Updated: 08 Feb, 2025 04:32 PM
![tempo traveller returning from maha kumbh met with an accident](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_57_113911124accident-ll.jpg)
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के चढ़ियार से महाकुंभ स्नान के लिए गए श्रद्धालुओं की वापसी के दौरान एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव के पास यह हादसा हुआ।
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के चढ़ियार से महाकुंभ स्नान के लिए गए श्रद्धालुओं की वापसी के दौरान एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव के पास यह हादसा हुआ। टेंपो ट्रैवलर, जिसमें श्रद्धालु सवार थे, सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान 60 वर्षीय निर्मला उर्फ गुड्डी और 50 वर्षीय सुरेंद्र राणा के रूप में हुई है।
इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों में सुदर्शन (62), विपुल शर्मा (45), जीवना देवी (50), सुदेश कुमारी (60), सुनील कुमारी (65), कुसुम लता (56), चंदी (60), अंजूबाला (50), अंजना कुमारी (43), रक्षा देवी (55), शीलारानी (68) और तंबो देवी (65) शामिल हैं।
सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में भर्ती कराया गया, जहां से दो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करके घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि टेंपो ट्रैवलर के चालक को चलते-चलते झपकी आ गई थी, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया।
यह हादसा सुबह करीब 7:30 बजे हुआ। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि चालक की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना घटी। हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी और मामले की जांच जारी है। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने घायलों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।