Shimla: 39 ग्राम अफीम व 52 हजार से अधिक नकदी सहित धरा टैक्सी चालक

Edited By Vijay, Updated: 17 Apr, 2025 07:01 PM

taxi driver caught with 39 grams of opium and more than 52 thousand cash

जिला पुलिस की ड्रग पैडलरों के खिलाफ चल रही मिशन क्लीन-भरोसा मुहिम के तहत कुमारसैन पुलिस थाना की टीम ने एक टैक्सी चालक को 39 ग्राम अफीम और 52 हजार से अधिक की नकदी सहित दबोचा है।

शिमला (संतोष) : जिला पुलिस की ड्रग पैडलरों के खिलाफ चल रही मिशन क्लीन-भरोसा मुहिम के तहत कुमारसैन पुलिस थाना की टीम ने एक टैक्सी चालक को 39 ग्राम अफीम और 52 हजार से अधिक की नकदी सहित दबोचा है। पुलिस की एक टीम एनएच -05 पर कंट्रोल रूम के पास गश्त व यातायात चैकिंग पर थी तो इसी दौरान एक मारुति आल्टो कार (नंबर एचपी 01ए-6598) नारकंडा की ओर से आई, जिसे जांच के लिए रोका गया। वाहन को ज्ञान चंद वर्मा (62) निवासी गांव व डाकघर कंडयाली तहसील कुमारसैन चला रहा था। जब कार की तलाशी ली गई तो इसमें 39.41 ग्राम अफीम और 52,392 रुपए की नकदी बरामद की गई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!