Edited By Kuldeep, Updated: 21 May, 2025 04:05 PM

सुंदरनगर थाना के तहत भनवाड निवासी एक 21 वर्षीय युवक पिछले करीब एक माह से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता है। युवक भोजपुर में एक रैस्टोरैंट में पिछले दो साल से कार्य कर रहा था और किराए के कमरे में रहता था।
सुंदरनगर (सोढी): सुंदरनगर थाना के तहत भनवाड निवासी एक 21 वर्षीय युवक पिछले करीब एक माह से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता है। युवक भोजपुर में एक रैस्टोरैंट में पिछले दो साल से कार्य कर रहा था और किराए के कमरे में रहता था। युवक बीच-बीच में घर आता रहता था लेकिन 22 अप्रैल के बाद से उसका फोन स्विच ऑफ है और वह लापता है। जब बेटे गुलाब सिंह का कहीं कोई सुराग न मिला तो चिंतित पिता परस राम ने थाना सुंदरनगर में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि लापता युवक की तलाश को अभियान जारी है।