Edited By Kuldeep, Updated: 23 Feb, 2025 04:01 PM

चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर हवाणी के निकट शनिवार देर शाम एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पैरापिट व सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराई, जिससे 2 लोग घायल हो गए हैं।
सुंदरनगर (सोढी): चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर हवाणी के निकट शनिवार देर शाम एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पैरापिट व सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराई, जिससे 2 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी में पंकज शर्मा निवासी स्वाड़ मोहल्ला व डाकघर पुराना बाजार सुंदरनगर ने कहा है कि उसने हवाणी में फूड ट्रक लगाया है।
शनिवार शाम को बिलासपुर की ओर से एक तेज रफ्तार कार आई और अनियंत्रित होकर उसके ट्रक के सामने से जाते हुए सामने पैरापिट व बिजली के पोल से जा टकराई। कार चालक के पास मिले लाइसैंस के अनुसार उसकी पहचान सुरेंद्र कुमार पुत्र प्रकाश चंद निवासी गांव व डाकघर टिक्करी व तहसील बलद्वाड़ा के रूप में हुई है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि कार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।