Sirmaur: सराहां में राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला शुरू, भगवान वामन की पालकी को करवाया नौका विहार

Edited By Vijay, Updated: 15 Sep, 2024 05:42 PM

state level vaman dwadashi fair begins in sarahan

सिरमौर जिला के सराहां में रविवार को डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने भगवान वामन देव की विधिवत पूजा-अर्चना की और हवन यज्ञ में भाग लिया।

सराहां: सिरमौर जिला के सराहां में रविवार को डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने भगवान वामन देव की विधिवत पूजा-अर्चना की और हवन यज्ञ में भाग लिया। इस दाैरान डीसी ने लोगों को वामन द्वादशी मेले की बधाई देते हुए कहा कि सराहां का यह राज्य स्तरीय मेला अपनी विशिष्ठ पहचान रखता है। दशकों से सारा जनपद वामन द्वादशी मेले का आयोजन हर्षोल्लास के साथ करता आ रहा है। मेले के दौरान खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है। संध्या के समय लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। डीसी ने बताया कि भगवान विष्णु के वामन अवतार के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाला यह ऐतिहासिक मेला अपने साथ समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास समेटे हुए है।
PunjabKesari

डीसी ने मेले के दौरान होने वाली विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी शुभारंभ किया। उन्होंने विभिन्न विभागों, स्वयं सहायता समूह व स्थानीय लोगों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन किया। इसके उपरांत अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एलआर वर्मा ने भगवान वामन देव की पालकी को कंधा दिया। इस दौरान मंदिर से खंड विकास कार्यालय, नए बस स्टैंड तक शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान पारम्परिक वाद्य दल, दौलांजी मठ के दल, एनसीसी कैडेट्स, गृहरक्षक बैंड ने अपनी प्रस्तुतियां दी। इस दौरान सराहां बाजार के मध्य स्थित तालाब में भगवान वामन देव की पालकी को नौका विहार भी करवाया गया। 
PunjabKesari
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!