Kangra: प्रतिभा सिंह ने मां ज्वालामुखी के दरबार में नवाया शीश, हिमाचल में आपदा काे लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Edited By Vijay, Updated: 20 Jul, 2025 05:23 PM

state congress president pratibha singh

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने रविवार को प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर में माथा टेका और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की।

ज्वालामुखी: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने रविवार को प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर में माथा टेका और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। मंदिर में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के बाद मंदिर न्यास की ओर से उन्हें माता रानी की चुनरी, प्रसाद और माता की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। 

आपदा के प्रति केंद्र सरकार संवेदनशील नहीं
मां ज्वालामुखी के चरणों में शीश नवाने के बाद प्रतिभा सिंह ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए प्रदेश में हालिया प्राकृतिक आपदा को लेकर चिंता जताई। उन्हाेंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई भयंकर आपदा से जानमाल का भारी नुक्सान हुआ है परंतु केंद्र सरकार इसके प्रति संवेदनशील नहीं नजर आ रही। यही कारण है कि आपदा के इतने दिन बीत जाने के बाद भी केंद्र सरकार से कोई आर्थिक मदद हिमाचल को नहीं मिल पाई है। 

प्रदेश के सभी सांसद एकजुट होकर करें पैरवी
प्रतिभा सिंह ने हिमाचल प्रदेश के सभी सांसदों से आग्रह किया है कि वे एकजुट होकर हिमाचल प्रदेश की पैरवी केंद्र सरकार के पास करें और ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद प्रदेश की जनता के लिए मुहैया करवाएं, ताकि जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी अपने स्तर पर मदद कर रही है परंतु केंद्र की मदद के बिना लोगों की सेवा कर पाना संभव नहीं है। कई लोगों के मकान आपदा में गिर गए हैं, उन्हें दोबारा जमीन देकर मकान उपलब्ध करवाने होंगे। उन्हाेंने कहा कि इस आपदा मे कई परिवारों ने अपने घर खो दिए, कई लोग आज भी लापता हैं और कई की जानें जा चुकी हैं। हिमाचल प्रदेश में इस प्रकार का प्राकृतिक प्रकोप पहले कभी नहीं हुआ। 

कांग्रेस पार्टी के संगठन को शीघ्र बनाया जाएगा
प्रतिभा सिंह ने प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने माना कि संगठन के पुनर्गठन में देर हुई है,  जिससे कार्यकर्ता काफी अपेक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही कांग्रेस पार्टी के संगठन को बनाया जाएगा और लोगों को जोड़ा जाएगा।

ये रहे माैके पर मौजूद
इस मौके पर उनके साथ नगर परिषद ज्वालामुखी के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, उनके कुल पुरोहित नितिन शर्मा, मंदिर न्यास ज्वालामुखी के सदस्य जितेश शर्मा, मंदिर अधिकारी तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा, मंदिर के सुरक्षा प्रभारी उपदेश कुमार, व्यवस्था प्रभारी रवि दत्त भारद्वाज और अन्य के लोग भी उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!