Edited By Vijay, Updated: 19 Oct, 2025 07:29 PM

हमीरपुर जिला की धनेटा पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों की आपसी नोक-झोंक के मामले में एसपी भगत सिंह ठाकुर ने कड़ा संज्ञान लिया है।
हमीरपुर (अजय): हमीरपुर जिला की धनेटा पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों की आपसी नोक-झोंक के मामले में एसपी भगत सिंह ठाकुर ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने इस मामले में शामिल तीनों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन में शिफ्ट कर दिया। इस मामले को लेकर इन्क्वायरी कमेटी भी गठित की गई है, जिसकी रिपोर्ट आने के उपरांत इन पुलिस कर्मियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है। एस.पी. द्वारा अपनाए गए इस सख्त रवैये के मद्देनजर इन पुलिस कर्मियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। सूत्रों के मुताबिक दीवाली पर्व के उपरांत इन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है।
यह है मामला
13 अक्तूबर की शाम को पुलिस चौकी धनेटा में तैनात 3 पुलिस कर्मियों में किसी बात को लेकर आपस में तीखी नोक-झोंक हो गई। इसके उपरांत पुलिस चौकी के कुछ कर्मचारी और स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना एसपी हमीरपुर तक पहुंचा दी। इस मामले की शिकायत करते हुए शिकायतकर्त्ताओं ने बताया कि पुलिस चौकी धनेटा में किसी बात को लेकर शोर-शराबा और बहसबाजी हो रही है। इसके उपरांत एसपी ने इस मामले में शामिल तीनों पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन में शिफ्ट कर दिया है। इस मामले को लेकर इन्क्वायरी कमेटी भी गठित कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दीवाली पर्व के उपरांत यह गठित विभागीय इन्क्वायरी कमेटी इन पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज कर मामले की गहनता से जांच करेगी। इसके उपरांत यह रिपोर्ट एसपी हमीरपुर को भेजी जाएगी।
क्या कहते हैं एसपी
इसके बारे में पुष्टि करते हुए एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर इन्क्वायरी भी की जा रही है, इसके बाद मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।