Edited By Kuldeep, Updated: 10 Feb, 2025 10:34 PM
![solan police raided the office of an insurance company in punjab](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_22_33_153929249investigation-ll.jpg)
जिंदा महिला का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के मामले में सोलन पुलिस ने पंजाब की एक बीमा कार्यालय में दबिश दी।
सोलन (ब्यूरो): जिंदा महिला का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के मामले में सोलन पुलिस ने पंजाब की एक बीमा कार्यालय में दबिश दी। हालांकि पुलिस ने यह क्लीयर नहीं किया है कि पंजाब के किस जिला और किस बीमा कंपनी के कार्यालय से इस मामले से जुड़ा रिकॉर्ड लेकर आई है। पुलिस की कार्रवाई से यह क्लीयर होने लगा है कि बीमा राशि के लिए ही जिंदा महिला का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया गया था। पुलिस की जांच की सुई अब इस ओर घूम गई है। नगर निगम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
बीमा राशि लाखों में बताई जा रही है लेकिन इससे अभी पर्दा नहीं उठा है। सदर थाना में मामला दर्ज करने के बाद नगर निगम से इस मामले से जुड़ा हुआ पूरा रिकॉर्ड तलब किया था। इसके बाद पुलिस ने सम्बन्धित बीमा कंपनी से रिकॉर्ड ले लिया है। अब पुलिस से सभी कड़ियों को जोड़ना शुरू कर दिया है। इस मामले में जल्द गिरफ्तारी भी संभव है। 7 फरवरी को नगर निगम कार्यालय में जाकर पुलिस के एक कर्मचारी ने रजिस्ट्रार जन्म एवं मृत्यु शाखा से पूरा रिकॉर्ड मांगा था। जहां पर महिला के पति ने उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया था। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस पंजाब की एक बीमा कंपनी के कार्यालय से इस मामले से जुड़ा सारा रिकाॅर्ड लेकर आई है। दस्तावेजों की जांच की जा रही है। अभी मामले की जांच चली हुई है।