Edited By Kuldeep, Updated: 01 Jan, 2025 10:21 PM
केन्द्र सरकार ने देश में जानवरों की दवा निमेसुलाइड और इसके फॉर्मूलेशन पर प्रतिबंध लगाया है। इस संबंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की है।
सोलन (ब्यूरो): केन्द्र सरकार ने देश में जानवरों की दवा निमेसुलाइड और इसके फॉर्मूलेशन पर प्रतिबंध लगाया है। इस संबंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की है। भारतीय औषधि तकनीकी सलाहकार बोर्ड (डीटीएबीआई) ने पशु चिकित्सा दवा निमेसुलाइड पर राष्ट्रीय प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी। इस दवा को गिद्धों के लिए अत्यधिक विषैला माना जाता है। इस दवा पर स्वास्थ्य मंत्रालय और केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने प्रतिबंध लगाया है।
बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले इंटरनैशनल साइंटिफिक जनरल एन्वायरनमैंट साइंस एंड पॉल्यूशन रिसर्च में प्रकाशित एक स्टडी में बताया गया है कि भारत में गिद्धों की मौत का कारण यह दवा बन रही है। इससे पूर्व 90 के दशक में डिक्लोफेनक दवा को गिद्धों की 99 प्रतिशत आबादी के खत्म होने का कारण माना गया था। सरकार ने उस समय इस दवा पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसी तरह एसीक्लोफेनाक और कीटोप्रोफेन को भी गिद्धों के लिए जहरीला बताया गया है लेकिन इन दवाओं पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन है।