Edited By Kuldeep, Updated: 09 Dec, 2024 10:39 PM
![social security pension](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_22_39_262614056cmmetting-ll.jpg)
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि बजट घोषणाओं के अनुरूप सरकार की तरफ से सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना में 40 हजार नए लाभार्थियों को शामिल किया गया है।
शिमला (हैडली): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि बजट घोषणाओं के अनुरूप सरकार की तरफ से सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना में 40 हजार नए लाभार्थियों को शामिल किया गया है। उन्होंने यहां सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने विभाग को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के दृष्टिगत आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म विकसित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता दी है तथा समाज के कमजोर वर्गों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए सृजित अतिरिक्त संसाधनों का 30 फीसदी इस क्षेत्र पर व्यय करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के तहत पंजीकृत लाभार्थियों का कैंसर से ग्रसित होने की स्थिति में नि:शुल्क उपचार किया जाएगा। इसका सारा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। उन्होंने विभाग को पात्र गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को आंगनबाड़ी के माध्यम से प्रोटीन युक्त पोषण पूरक आहार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने आंगनबाड़ी के लिए प्रदान की जा रही खाद्य सामग्री के पोषण मूल्यों का अध्ययन करने के लिए सचिव स्वास्थ्य तथा सचिव शिक्षा की एक समिति गठित करने और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सोलन जिले के कंडाघाट में विशेष रूप से सक्षम बच्चों के लिए निर्मित होने वाले उत्कृष्टता केंद्र के निर्माण की भी समीक्षा की तथा प्रथम चरण में उच्च शिक्षा विंग का निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री डा. धनीराम शांडिल के अलावा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here