Edited By Jyoti M, Updated: 30 Jul, 2025 12:40 PM

करोड़ों रुपए की स्मार्ट स्ट्रीट लाइट परियोजना को पूरा किए हुए कुछ ही महीने बीते हैं कि धर्मशाला नगर निगम क्षेत्र में लगी यह नई एल.ई.डी. लाइटें कई जगहों पर खराब हो गई हैं। दर्जनों खराब पड़ी नई लाइटों को अभी तक स्मार्ट सिटी प्रबंधन द्वारा ठीक नहीं...
धर्मशाला, (जिनेश): करोड़ों रुपए की स्मार्ट स्ट्रीट लाइट परियोजना को पूरा किए हुए कुछ ही महीने बीते हैं कि धर्मशाला नगर निगम क्षेत्र में लगी यह नई एल.ई.डी. लाइटें कई जगहों पर खराब हो गई हैं। दर्जनों खराब पड़ी नई लाइटों को अभी तक स्मार्ट सिटी प्रबंधन द्वारा ठीक नहीं करवाया गया है।
स्मार्ट सिटी प्रबंधन का कहना है कि कंपनी को अभी तक प्रोजैक्ट पूरा करने के बाद दिया जाने वाला प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है तथा जल्द ही उक्त सभी लाइटों को वारंटी के समयावधि पर ठीक करवा दिया जाएगा। धर्मशाला नगर निगम के सभी 17 वार्डों में 24 करोड़ रुपए की लागत से करीब 7 हजार पोल व एल.ई.डी. लाइट लगाई जानी थीं और स्मार्ट स्ट्रीट लाइटों से जोड़ने के बाद भी शहर की गलियां रोशन नहीं हो पाई हैं।
जफर इकबाल, आयुक्त, नगर निगम धर्मशाला ने कहा कि स्मार्ट एल.ई.डी. लाइट्स खराब होने की सूचना मिली है जल्द ही उन सभी लाइटों को ठीक करवा दिया जाएगा।