Edited By kirti, Updated: 11 Aug, 2019 04:14 PM

उपमंडल बैजनाथ की पंचायत धानग में बीते शुक्रवार को एक घर में आसमानी बिजली गिरने से लाखों का नुक्सान हुआ है। विनोद निवासी धानग ने बताया कि वे घर से बाहर नौकरी करते हैं व जिस दौरान यह घटना हुई, उस समय उनकी माता घर पर अकेली निचली मंजिल में सोई हुई थी।...
पपरोला : उपमंडल बैजनाथ की पंचायत धानग में बीते शुक्रवार को एक घर में आसमानी बिजली गिरने से लाखों का नुक्सान हुआ है। विनोद निवासी धानग ने बताया कि वे घर से बाहर नौकरी करते हैं व जिस दौरान यह घटना हुई, उस समय उनकी माता घर पर अकेली निचली मंजिल में सोई हुई थी। उन्होंने बताया कि आसमानी बिजली गिरने से ऊपरी मंजिल का लैंटर फट गया। इस घटना में फ्रिज, गीजर, वाशिंग मशीन सहित बच्चों के कपड़े व किचन का सारा सामान जलकर सबकुछ राख हो गया है। पटवारी ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया है। एस.डी.एम. छवि नांटा ने बताया कि पटवार वृत्त की रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित को उचित मुआवजा दे दिया जाएगा।