Edited By Jyoti M, Updated: 26 Apr, 2025 11:51 AM

पावर कार्पोरेशन के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत मामले में शिमला पुलिस की एसआईटी ने प्रोजैक्ट मैनेजर विपिन गुलेरिया सहित करीब एक दर्जन लोगों से पूछताछ की है। सुबह से पूछताछ का क्रम शुरू हुआ, जो शाम तक जारी रहा। प्रोजैक्ट मैनेजर विपिन गुलेरिया से...
शिमला (संतोष): पावर कार्पोरेशन के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत मामले में शिमला पुलिस की एसआईटी ने प्रोजैक्ट मैनेजर विपिन गुलेरिया सहित करीब एक दर्जन लोगों से पूछताछ की है। सुबह से पूछताछ का क्रम शुरू हुआ, जो शाम तक जारी रहा। प्रोजैक्ट मैनेजर विपिन गुलेरिया से इसलिए दोबारा पूछताछ हुई, क्योंकि विमल नेगी के कार्यकाल के दौरान ही गुलेरिया के समय 70 से 80 फीसदी काम हुए हैं। शिमला पुलिस का दावा है कि विमल नेगी के मामले में एक सप्ताह के भीतर कई परतें साफ हो जाएगी और इस मामले की तस्वीर साफ हो जाएगी।
हालांकि शिमला पुलिस विमल नेगी केस में सिर्फ जांच कर रही है, क्योंकि उनका शव बिलासपुर में मिला है और शव का पोस्टमार्टम भी एम्स बिलासपुर में ही हुआ है। विमल नेगी की पत्नी ने न्यू शिमला पुलिस थाना में जो मामला दर्ज किया है, वह आत्माहत्या को उकसाने का है, जिसके लिए एसएसपी ने 7 विशेषज्ञ पुलिस अधिकारियों, एफएसएल से जुड़े अधिकारी शामिल किए है।
एक सप्ताह में साफ हो जाएगी तस्वीर : गांधी
एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि पुलिस इस केस से जुडी हर छोटी से लेकर बड़ी बात की गहनता व बारीकी से जांच कर रही है और इसलिए बार बार पूछताछ की जा रही है। सम्भवता एक सप्ताह में इस केस की तस्वीर साफ हो जाएगी।