Edited By Kuldeep, Updated: 02 Dec, 2024 11:20 AM
आईटीआई गरनोटा के प्रांगण में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया। जिसमें 38 युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ।
सिहुंता (सुभाष): आईटीआई गरनोटा के प्रांगण में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया। जिसमें 38 युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ। आईटीआई गरनोटा ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने बताया कि हैमिल्टन हाऊसवेयर प्राइवेट लिमिटेड हरिद्वार निजी उद्योग के प्रतिनिधियों द्वारा युवाओं के साक्षात्कार लिए गए हैं जिसमें कैंपस इंटरव्यू में 49 युवाओं ने भाग लिया है। कंपनी अधिकारी कृष्ण मोहन मिश्रा व मुरारी लाल शर्मा ने बताया है कि इन चयनित युवाओं को 3 दिसम्बर को ज्वाइन करना होगा। उन्होंने बताया है कि यह भर्ती पूरी तरह से नियमित आधार पर है। आईटीआई गरनोटा प्रधानाचार्य इंजीनियर मनीष कुमार राणा ने चयनित युवाओं को बधाई दी।