Edited By Kuldeep, Updated: 14 Oct, 2024 05:22 PM
भटियात की परिसयारा पंचायत के सरोह गांव में एक गऊशाला में अचानक आग लग गई। इससे गऊशाला राख हो गई है। इससे पशुपालक को काफी नुक्सान हुआ है।
सिहुंता (सुभाष): भटियात की परिसयारा पंचायत के सरोह गांव में एक गऊशाला में अचानक आग लग गई। इससे गऊशाला राख हो गई है। इससे पशुपालक को काफी नुक्सान हुआ है। रविवार शाम को चुनी लाल पुत्र सोरमा राम निवासी गांव सरोह की गऊशाला में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। यह देख ग्रामीण गऊशाला की ओर दौड़े और बचाव व राहत के कार्य में जुट गए। ग्रामीणों ने पानी डाल कर कड़ी मशक्कत के बाद आग को शांत किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
हालांकि गऊशाला के अंदर से मवेशी सुरक्षित निकाल लिए थे, लेकिन पशुचारा, इमारती लकड़ी सहित अन्य घरेलू उपयोग की वस्तुएं भी जल कर राख हो गई हैं। पंचायत प्रधान नारायण सिंह ने बताया कि गऊशाला के साथ अन्य सामग्री व आगामी सर्दियों के लिए रखा गया सूखा घास भी जल गया जबकि मवेशियों को सुरक्षित निकाल लिया है। उन्होंने कहा कि पटवार वृत्त मनहूता के पटवारी ने मौके पर जाकर नुक्सान का जायजा लिया है।