Edited By Kuldeep, Updated: 14 Jul, 2025 03:55 PM

उतर भारत की प्रसिद्ध श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा में देशभर के श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। डाक्टर निलेश मेहरा ने बताया की श्री पहाड़ी हनुमान सेवक समुदायक गुजरात समाजसेवी संस्था द्वारा पहली बार श्रीखंड यात्रियों के लिए निःशुल्क मैडीकल कैम्प लगाया...
आनी (ब्यूरो): उतर भारत की प्रसिद्ध श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा में देशभर के श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। डाक्टर निलेश मेहरा ने बताया की श्री पहाड़ी हनुमान सेवक समुदायक गुजरात समाजसेवी संस्था द्वारा पहली बार श्रीखंड यात्रियों के लिए निःशुल्क मैडीकल कैम्प लगाया गया है। जिसमें गुजरात से आए डाक्टर की देख रेख में यात्रियों को चकर आने, बुखार, शुगर, बीपी, खून की जांच की जा रही है। दवाइयां भी दी जा रही है, ताकि श्रीखंड जा रहे यात्री स्वस्थ होकर यात्रा पूरी कर सके।
डाॅक्टर निलेश मेहरा ने कहा कि पिछले 5 वर्षो से केदारनाथ में यात्रियों के लिए भी निशुल्क मेडिकल कैम्प लगाए जा रहे है। इस बार पहली बार श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा में कैम्प लगा है। जिसमें हर रोज 100 से 200 यात्रियों की जांच की जा रही है। डाक्टर ने बताया कि अधिकतर बीपी और शुगर के मरीजों की जांच अधिक हो रही है शुगर के रोगियों से आग्रह किया गया की अपनी नियमित दवाइयां अवश्य साथ रखें।
निलेश मेहरा ने कहा कि गुजरात की संस्था व प्रदेश सरकार के सहयोग से बेसकेम्प के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था 24 घंटे यात्रियों के लिए तैयार रखी गया है। जिसमें मौके पर किसी भी आपात स्थिति के लिए दो एम्बुलेंस गुजरात व प्रदेश की मौजूद है। उन्होंने कहा कि सेवा दूसरों की मदद करते हुए वही सच्ची सेवा है। स्वास्थ्य सारवार मैडीकल कैम्प इस बार श्रीखंड यात्रा के लिए 10 जुलाई से 23 जुलाई तक लगाया गया है।
इस टीम में डाक्टर निलेश मेहरा, लाला महाराज, दर्शन खैरणार, संजय सर्विया, शैलेश मजेठिया आदि सदस्य शामिल हैं। इसके बाद यही मैडीकल कैम्प किन्नर कैलाश यात्रा के लिए लगाया जाएगा। गुजरात की विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोग समाजसेवी जुड़े हैं। सभी के महत्वपूर्ण सहयोग हर वर्ष मिल रहा है। गुजरात से आई मैडीकल टीम रात दिन श्रीखंड यात्रियों के स्वास्थ की देखरेख कर रही है। इस बेहतरीन कार्य के लिए प्रशासन डाक्टर सहित पूरी टीम को सम्मानित करेगी।