Shimla: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने साधा निशाना, बाेले-हिमाचल में जनादेश चोरी कर किस मुंह से वोट अधिकार यात्रा निकाल रही सरकार

Edited By Vijay, Updated: 14 Dec, 2025 07:58 PM

opposition leader jairam thakur

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर तीखा जुबानी हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि झूठी गारंटियों और घोषणा पत्र के नाम पर....

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर तीखा जुबानी हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि झूठी गारंटियों और घोषणा पत्र के नाम पर सत्ता हासिल करने वाले मुख्यमंत्री अब जनता को हिसाब देने की बजाय वोट अधिकार यात्रा निकालने और दिल्ली में रैलियां करने में व्यस्त हैं।

कांग्रेस की असलियत पहचान चुकी है जनता 
शिमला से जारी एक बयान में जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता को गुमराह कर जनादेश चोरी किया है, ऐसे में सरकार किस मुंह से  वोट अधिकार यात्रा निकाल रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हर जगह जाकर झूठ का पिटारा खोलते हैं, लेकिन अब देश की जनता कांग्रेस की असलियत पहचान चुकी है। यही वजह है कि जहां-जहां कांग्रेस के नेता रैलियां कर रहे हैं, वहां उनका सूपड़ा साफ होता जा रहा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि जब प्रदेश के लोग सरकार की नाकामियों और आपदा की मार से जूझ रहे हैं, तब पूरी सरकार दिल्ली में बैठे आलाकमान को खुश करने में लगी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है जब हिमाचल के मुख्यमंत्री और मंत्री कामकाज छोड़कर तर्कहीन अभियानों में शामिल हुए हैं। इससे पहले भी आपदा पर चर्चा करने की बजाय वे चुनावी अभियानों में व्यस्त रहे।

आपदा राहत राशि से जश्न मनाने का लगाया आरोप
जयराम ठाकुर ने सरकार की संवेदनहीनता पर सवाल उठाते हुए कहा कि आपदा से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास के लिए आई धनराशि का इस्तेमाल सरकार ने अपने कार्यकाल के जश्न मनाने में किया। उन्होंने कहा कि इस कृत्य ने सरकार की कलई खोल दी है और जनता सब देख रही है। उन्हाेंने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार में भारी अंतर्कलह है। विधायकों और मंत्रियों की विवशता तथा अधिकारियों व मित्र मंडली की मनमर्जी के आगे व्यवस्था परिवर्तन का नारा देने वाली सरकार घुटने टेक चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को अपनी झूठी गारंटियों के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए।

छत्रधारी चालदा महासू महाराज जी का देवभूमि में किया स्वागत
जयराम ठाकुर ने हिमाचल के सिरमौर के पवित्र पश्मी गांव में छत्रधारी चालदा महासू महाराज का स्वागत करते हुए कहा कि महराज जी के पावन आगमन से पूरे क्षेत्र में आस्था, श्रद्धा और उल्लास का वातावरण है। प्रभु का एक वर्ष तक पश्मी गांव में विराजमान रहना समस्त हिमाचल प्रदेश के लिए सौभाग्य और दिव्य आशीर्वाद का प्रतीक है। जयराम ठाकुर ने कहा कि महासू महाराज जी हिमाचल की लोक संस्कृति और देव आस्था के रक्षक हैं। उन्होंने देवता से देवभूमि हिमाचल की हर प्रकार से रक्षा करने, प्रदेश को प्राकृतिक आपदाओं व अन्य विपत्तियों से सुरक्षित रखने तथा प्रदेशवासियों को सुख, शांति, समृद्धि और सद्भाव का आशीर्वाद देने की कामना की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!