Edited By Kuldeep, Updated: 22 Dec, 2025 04:11 PM

हिमाचल के बस अड्डों में यात्रियों को अब बेहतर सुविधा मिलेगी। सफर के दौरान यात्रियों को बस अड्डों पर अच्छी क्वालिटी का खाना मिलेगा।
शिमला (राजेश): हिमाचल के बस अड्डों में यात्रियों को अब बेहतर सुविधा मिलेगी। सफर के दौरान यात्रियों को बस अड्डों पर अच्छी क्वालिटी का खाना मिलेगा। यही नहीं, शॉपिंग के लिए भी नामी ब्रांड्स रैस्टोरैंट बस अड्डों में होंगे। एचआरटीसी यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ही यह सुविधा शुरू करने जा रहा है। हाल ही में आयोजित बस अड्डा प्राधिकरण की बैठक में इसे मंजूरी मिल गई है। बैठक में निर्णय लिया है कि प्रदेश में जितने भी बस अड्डे हैं, उनमें खाली पड़े व्यावसायिक परिसरों को चिन्हित किया जाएगा। उनमें कितनी जगह है, उसका पूरा आकलन करके कंपनियों से संपर्क साधा जाएगा।
प्रतिष्ठित फूड चेन व कपड़ों के नामी ब्रांड्स के साथ संपर्क साधा जाएगा। उन्हें इन परिसरों को लीज या मासिक किराए पर दिया जाएगा। इससे निगम को आय भी होगी और यात्रियों को सुविधा भी मिलेगी। बस अड्डा प्राधिकरण की मंजूरी मिलने के बाद अब इसको लेकर आगामी प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को कहा गया है कि वे बस अड्डों में खाली पड़े व्यावसायिक परिसरों की पूरी सूची बनाकर दें। बस अड्डों में रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं। सभी अच्छा खाना खाना चाहते हैं लेकिन बस अड्डों में उनके पास विकल्प नहीं होता। अब अच्छे फूड काॅर्नर खुलेंगे तो लोगों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
अतिरिक्त आय जुटाने के लिए लिया निर्णय
बैठक में बस अड्डों से अतिरिक्त आय जुटाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। बस अड्डों के कार्यालय व अन्य स्थानों की छतों पर मोबाइल टावर लगाने के लिए भी कंपनियों से संपर्क साधा जाएगा। इसके लिए भी मंजूरी मिल गई है। प्रबंधन का कहना है कि इससे निगम को अतिरिक्त आय होगी।